GDS 3rd Round Merit List Cut Off 2024: कम प्रतिशत पर लिस्ट में आएगा नाम, जानें कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स

GDS 3rd Round Merit List Cut Off 2024: भारतीय ग्रामीण डाक सेवक विभाग द्वारा आयोजित इंडिया पोस्ट जीडीएस के पदों पर फॉर्म अप्लाई किए सभी कैंडिडेट बेसब्री से  जीडीएस थर्ड राउंड मेरिट लिस्ट कट ऑफ 2024 के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि जीडीएस दूसरे राउंड कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े की बात करें तो बहुत उच्च देखने को मिला जिसके कारण कम प्रतिशत मार्क्स वाले कैंडिडेट के सिलेक्शन लिस्ट में नाम देखने को नहीं मिला हालांकि कुछ पूर्वी राज्य 65%, 70% एवं 75% पर भी नाम कैंडिडेट के साथ लिस्ट हुआ। 

जैसा कि आप सभी को पता होगा पिछले वर्ष जीडीएस के कई चरणों में मेरिट सूची जारी की गई थी कम प्रतिशत पर भी अंतिम चरण में सिलेक्शन लिस्ट में नाम शॉर्ट लिस्ट हुआ था वैसे इस बार भी देखने को उम्मीद लगाई जा रही हालांकि तीसरे राउंड में करीब 15,000 के आसपास लोगों को मौका मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि जीडीएस दूसरे राउंड मेरिट सूची 17 सितंबर को जारी की गई उसके बाद दस्तावेज सत्यापन के दौरान बहुत सारे कैंडिडेट असफल हुए। 

GDS 3rd Round Merit List Cut Off 2024
GDS 3rd Round Merit List Cut Off 2024: कम प्रतिशत पर लिस्ट में आएगा नाम, जानें कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स

जिन उम्मीदवार के अभी तक किसी भी लिस्ट में नाम शॉर्ट लिस्ट नहीं हुआ उनको घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि ग्रामीण डाक सेवक विभाग द्वारा जीडीएस थर्ड राउंड सिलेक्शन लिस्ट को जारी करने जा रहा इस लिस्ट में बहुत सारे उम्मीदवार के नाम बिल्कुल कम प्रतिशत पर देखने को मिलेगा तो चलिए बिना देरी के सभी राज्यों के कैटिगरी वाइज प्रतिशत मार्क्स से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

GDS 3rd Round Merit List 2024 Kab Aayegi?

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक विभाग द्वारा जीडीएस में 44228 पदों पर भारती के नोटिफिकेशन जून महीने में जारी किया गया था जिनके फॉर्म आवेदन शुरू 15 जुलाई से हुआ जबकि अंतिम डेट 5 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई थी हाई स्कूल मेरिट आधारित चयन प्रक्रिया होने की वजह से लाखों की संख्या में उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई किया हालांकि अब तक प्रथम एवं दूसरे चरण में मेरिट सूची जारी की जा चुकी है।

जिसमें करीब आधा से अधिक सीटों पर सफलतापूर्वक उम्मीदवार के सिलेक्शन भी हो चुका है बाकी बचे उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया कई राउंड में की जाएगी फिलहाल तीसरे चरण की सिलेक्शन लिस्ट अगर जारी होने की बात करें तो दशहरा से पहले किसी भी डेट को जारी की जा सकती है हालांकि आधिकारिक रूप से अभी डेट को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है उम्मीदवार को सलाह दी जाती है ऑफिशल वेबसाइट पर अपनी नज़रें बनाए रखें।

GDS 3rd Round Merit List Cut Off 2024 Category Wise

जीडीएस 3rd राउंड के कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े कैटिगरी वाइज नीचे तालिका की मदद से दर्शी जा रही है जिसे ध्यान पूर्वक पढ़कर उम्मीदवार अंदाजा लगा सकते हैं:-

CategoryGDS 3rd Round Merit List Cut Off 2024
General80-85%
OBC75-80%
EWS75-80%
SC70-75%
ST70-75%

How to Check GDS 3rd Merit List 2024?

  • जीडीएस 3rd मेरिट सूची में नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद मुख्य पृष्ठ GDS 3rd Round Merit List 2024 के लिंक दिखाई देगा।
  • वहां क्लिक करते ही जीडीएस तीसरे चरण की मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।
  • उसके बाद पीडीएफ फाइल के जरिए रजिस्ट्रेशन की मदद से लिस्ट में नाम देख सकते हैं।
  • जिन उम्मीदवार को मेरिट सूची डाउनलोड करने में समस्या आ रही उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं।
  • क्योंकि तालिका की मदद से डायरेक्ट लिंक साझा की जा रही है।
  • थर्ड राउंड मेरिट सूची जारी होने पर उस लिंक की मदद से नाम देख सकेंगे।
GDS 3rd Round Merit List 2024Click here
Official websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in

FAQ’s

जीडीएस 3rd राउंड मेरिट 2024 कट ऑफ कितनी जायेगी?

जीडीएस थर्ड राउंड मेरिट कट ऑफ के आंकड़े की बात करें तो 75 से 80% के आसपास देखने को मिल सकताह।

जीडीएस 3rd राउंड मेरिट लिस्ट 2024 कब जारी होगी?

जीडीएस 3rd राउंड मेरिट लिस्ट 2024 के जारी होने की बात करें तो 24 से 48 घंटे में किसी भी समय जारी हो सकती है।

Leave a Comment