BTEUP Recheck Result 2024 Kab Aayega: बोर्ड की तरफ से 10 से 15 नंबर बढ़ेंगे, दिन रिजल्ट होगा जारी

BTEUP Recheck Result 2024 Kab Aayega: बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा परीक्षा का आयोजन 22 जून 2024 से 26 जुलाई 2024 के मध्य उत्तर प्रदेश के 188 परीक्षा केदो पर किया गया जिसके परिणाम को 3 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया और अब तक अपना परिणाम सभी उम्मीदवार चेक कर चुके होंगे ऐसे में जो उम्मीदवार अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है या जिनका बाइक लगा है वे सभी सर्च कर रहे होंगे कि “BTEUP Recheck Result 2024 Kab Aayega” तो आप सभी के लिए खुशखबरी हैं।

जैसा की कॉपियों के मूल्यांकन के समय कुछ गलतियां हो जाती जिसकी वजह से उम्मीदवारों के कम नंबर रिजल्ट आने पर हो जाते हैं तो इसलिए रिचेकिंग करवाया जाता है रिचेकिंग के लिए 5 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे ऐसे में अब बोर्ड की ओर से बीटीईयूपी रिचेकिंग का रिजल्ट जारी कया जाएगा।

BTEUP Recheck Result 2024 Kab Aayega
BTEUP Recheck Result 2024 Kab Aayega: बोर्ड की तरफ से 10 से 15 नंबर बढ़ेंगे, दिन रिजल्ट होगा जारी

यदि अगर आप भी बीटीईयूपी के सम सेमेस्टर 2nd 4th 6th की परीक्षा में उपस्थित हुए थे और रिजल्ट आने पर आपको लगता है एकांत सब्जेक्ट में आपके काम नंबर हैं या एक दो विषय में बैक लग गया है तो आप सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म को भरे होंगे जिसकी डेट 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक था हालात की फीस पेमेंट करने की लास्ट डेट 6 से 22 अक्टूबर 2024 तक था आइए इस लेख के माध्यम से रिजल्ट से जुड़े विस्तृत जानकारी जानते हैं।

BTEUP Recheck Result 2024: Overview

Post NameBTEUP Recheck Result 2024 Kab Aayega
Examination NameBTEUP Semester Exam
Board Nameबोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP)
Exam Date22nd June to 26 July
Result Date3rd October
CategoryRechecking Result
Official Websitebteup.ac.in

BTEUP Recheck Result 2024 Kab Aayega

बीटीईयूपी के रिचेकिंग का परिणाम जल्द ही 1 महीने के अंदर यानी नवंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है हालांकि अभी तक परिणाम जारी होने को लेकर बोर्ड की ओर से कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन यह डेट की घोषणा नहीं की गई है जैसा कि कुछ विद्यार्थियों को लगता है कि उनका पेपर अच्छा गया है उसके बावजूद भी उन्हें कम मार्क्स मिले जिसके लिए सभी अभी तक रिचेकिंग का फॉर्म भर दिए होंगे और अब रिजल्ट चेक करना चाहते हैं।

यदि अगर आप भी रिचेकिंग के लिए 5 से 20 अक्टूबर के फॉर्म को भरे हैं और अब अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दें रिजल्ट बहुत ही जल्द जारी कर दिया जाएगा एक बार रिजल्ट जारी हो जाने पर उम्मीदवार इसके ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे।

BTEUP Recheck Result 2024 Kaise Check Kre

जैसा की बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद बताए गए निम्न चरणों का पालन करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

  • Re Evaluation Result चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिजल्ट का ऑप्शन मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • नए पेज पर एनरोलमेंट नंबर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इस तरह आसानी से रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

BTEUP Recheck Result 202 Links

BTEUP Recheck Result 2024 Kab AayegaClick Here
Official WebsiteClick Here

BTEUP Recheck Result 2024: FAQ’S

BTEUP रिचेकिंग रिजल्ट 2024 कब आएगा?

Bteup के रिचेकिंग रिजल्ट को बोर्ड की तरफ से रिजल्ट को नवंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

Leave a Comment